नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट पेश करने का विरोध:सीकर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया; जमकर की नारेबाजी
नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट पेश करने का विरोध:सीकर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया; जमकर की नारेबाजी

सीकर : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर आज सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। जिन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए लगातार ईडी और अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई करवा रही है। देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही।
यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब देश की आम जनता सड़कों पर उतरेगी और केंद्र की मोदी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। अब केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चुका है। जल्द ही आगामी रणनीति बनाकर जिला और प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।