नेशनल हेराल्ड मामला:सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
नेशनल हेराल्ड मामला:सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप

झुंझुनूं : नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन झुंझुनूं और गिड़ानिया और झुंझुनूं ब्लाक कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधानसभा प्रत्याशी अमित ओला ने प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब बीजेपी जनहित के मुद्दों पर घिरती है, तब वह ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाती है।
अमित ओला ने कहा कि राहुल गांधी आज देश की जनता की आवाज बन चुके हैं और उनकी इसी भूमिका से घबराकर केंद्र सरकार उन्हें दबाना चाहती है। इसी मंशा के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बेबुनियाद चार्जशीट दाखिल की गई है।
चुनावों से पहले कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इस कदम का उद्देश्य गुजरात सहित विभिन्न राज्यों के चुनावों से पहले कांग्रेस को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हो रहे पंचायत और निकाय चुनावों पर भी इसका असर डालने की कोशिश की जा रही है। नेताओं ने कहा कि यह चार्जशीट राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और इसका मकसद कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करना है।
प्रदर्शन में शामिल हुए प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
प्रदर्शन में झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिड़ानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह, खलील बुढ़ाना, तैयब अली, सुमेर महला, सुदेश श्योराण, साजिद हुसैन, अब्दुला अगवान, मंडल अध्यक्ष ताराचंद, यूनुस कायमखानी, सुनील जानू, उमर कुरेशी, मुमताज कबाड़ी, लतीफ कबाड़ी, इकबाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।