प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत भव्य कार्यक्रम, 163 लाभार्थियों को मिले इंडक्शन कुकटॉप
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत भव्य कार्यक्रम, 163 लाभार्थियों को मिले इंडक्शन कुकटॉप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत नवलगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी ने लाभार्थियों को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए। अब तक जिले में कुल 163 लाभार्थियों को यह कुकटॉप दिए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता वेद प्रकाश और पूर्व सहायक अभियंता भंवर लाल जोगिड़ ने सोलर बिजली कनेक्शन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों में सोलर कनेक्शन लें, जिससे बिजली बिल में राहत मिल सके और पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।
नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि यह योजना आम नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है और इससे उन्हें बिजली खर्च में बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपने मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता वेद प्रकाश, सहायक अभियंता उज्जवल सेकसरिया, नाजिम जोगिड़, नरेश कुमार सैनी, उम्मेद सिंह शेखावत, जुगल किशोर, प्रमोद सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भंवर लाल जोगिड़ ने किया।