[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चारणवासी गांव का बैजासर में विलय का विरोध:ग्रामीणों ने SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

चारणवासी गांव का बैजासर में विलय का विरोध:ग्रामीणों ने SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

चारणवासी गांव का बैजासर में विलय का विरोध:ग्रामीणों ने SDM कार्यालय पर किया प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

सरदारशहर : पंचायत पुनर्गठन 2025 को लेकर सरदारशहर क्षेत्र में विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम चारणवासी को भादासर से अलग कर बैजासर ग्राम पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। गुरुवार को श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि चारणवासी को या तो भादासर ग्राम पंचायत में ही बनाए रखा जाए या फिर “भादासर-उतरादा” के नाम से नई पंचायत गठित की जाए।

ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

श्रवण शर्मा ने बताया कि बैजासर गांव चारणवासी से 7 किलोमीटर दूर स्थित है और वहां तक आने-जाने की कोई समुचित सुविधा नहीं है। इसके विपरीत भादासर दिखनादा मात्र 5 किलोमीटर दूर है और वहां तक नियमित परिवहन सेवा उपलब्ध है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा रहती है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे और उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में श्रवण कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, हनुमानराम शर्मा, पुरखाराम, मोहनलाल, सरवन कुमार, जानी, रविंद्रदान, सादुलदान, साउथ सिंह, महेंद्रदान, पृथ्वीदान, जोरुराम, मनोज, मामराज, ईश्वरराम, जगदीश प्रसाद, बनिराम, सांवरमल, राकेश, अनिल, रामकिशन, रामरख शर्मा, बीरबलराम और महावीर शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

Related Articles