[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रिकेट के जुनून में घर से भागा बच्चा:बैग में कपड़े-बिस्कुट समेत जरूरी सामान लेकर आया, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने किया रेस्क्यू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

क्रिकेट के जुनून में घर से भागा बच्चा:बैग में कपड़े-बिस्कुट समेत जरूरी सामान लेकर आया, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने किया रेस्क्यू

क्रिकेट के जुनून में घर से भागा बच्चा:बैग में कपड़े-बिस्कुट समेत जरूरी सामान लेकर आया, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने किया रेस्क्यू

चूरू : चूरू में एक 10 साल के बच्चे को क्रिकेट खेलने का इतना जुनून चढ़ा कि वह घर से भाग निकला। बच्चा बुधवार सुबह 10 बजे झुंझुनूं स्थित अपने घर से निकला। उसे गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे कोतवाली पुलिस ने लाल घंटाघर के पास लावारिस हालत में पाया। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी। टीम बच्चे का रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस में लाई। काउंसलर वर्षा कंवर से बातचीत में बच्चे ने बताया कि वह उंटवालियां में अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने आया है।

जिला समन्वयक पन्ने सिंह ने बताया कि बच्चा अपने साथ एक बैग लेकर आया था। इसमें तकिया, बेडशीट, टूथपेस्ट, साबुन, कपड़े, टोपी, चम्मच और बिस्कुट जैसा रोजमर्रा का सामान था। बच्चा यह नहीं बता पा रहा है कि वह लाल घंटाघर तक कैसे पहुंचा। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया है। टीम उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। बच्चा अपने परिजनों के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। टीम जल्द ही बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करेगी।

इस मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक पन्ने सिंह, काउंसलर वर्षा कंवर, सुपरवाइजर रूपेन्द्र सिंह रिड़खला, नरपत सिंह, रविन्द्र सिंह, केस वर्कर अमर छापरवाल, कल्पना सैनी और निखिल सिंह शामिल हैं।

Related Articles