सीकर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाहर कांग्रेस का धरना:नेता बोले- ED का दुरुपयोग कर विपक्ष को परेशान करवा रही भाजपा, जेल भरो आंदोलन करेंगे शुरू
सीकर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाहर कांग्रेस का धरना:नेता बोले- ED का दुरुपयोग कर विपक्ष को परेशान करवा रही भाजपा, जेल भरो आंदोलन करेंगे शुरू

सीकर : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ED की ओर से चार्जशीट पेश करने को लेकर आज सीकर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक सीकर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बाहर धरना दिया। इस दौरान भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। धरने में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक,फतेहपुर विधायक हाकम अली,नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, निवर्तमान नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के विरोध में आज सांकेतिक रूप से धरना दिया गया है। वर्तमान समय में देश में भाजपा मनमानी कर रही है। वह देश में आपातकाल की स्थिति पैदा करना चाहती है। बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। केवल ED, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष को परेशान किया जा रहा है।
ED को भारतीय जनता पार्टी इलेक्शन डिपार्टमेंट के रूप में इस्तेमाल करके लोगों को डराने का काम कर रही है। भाजपा शासन में लगातार कांग्रेस नेताओं पर ED कार्रवाई कर रही है। पहले तो विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर ED ने कार्रवाई की। जिसके बाद अब कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। गिठाला ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता सीकर से जेल भरो आंदोलन की भी शुरुआत करेंगे।