सीएम भजनलाल शर्मा का फतेहपुर दौरा 19 को:चमड़िया कॉलेज में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित, चित्रकूट बालाजी में रात्रि विश्राम
सीएम भजनलाल शर्मा का फतेहपुर दौरा 19 को:चमड़िया कॉलेज में करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित, चित्रकूट बालाजी में रात्रि विश्राम

फतेहपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 अप्रैल शाम 6 बजे शेखावाटी दौरे के तहत फतेहपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भाजपा नेताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया। भाजपा शहर अध्यक्ष अमित तिवारी के अनुसार, मुख्यमंत्री फतेहपुर के चमड़िया कॉलेज में स्वागत सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे चित्रकूट बालाजी मंदिर धाम में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह वे झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे।

स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता श्रवण चौधरी, हरीराम रनवा, जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ और प्रदेश महामंत्री सरवन सिंह बगड़ी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एसडीएम दमयंती कंवर और नगर परिषद कमिश्नर अनीता खीचड़ भी उपस्थित रहीं। इनके अलावा आनंद हुड्डा, विकास भास्कर, सुशील वाल्मीकि, प्रमोद महरिया, नरेंद्र हुड्डा और गोविंद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।