4 हजार 826 किलो घी से भरा ट्रक पकड़ा:नकली होने की आशंका पर किया जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे; हिसार से जा रहा था जोधपुर
4 हजार 826 किलो घी से भरा ट्रक पकड़ा:नकली होने की आशंका पर किया जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे; हिसार से जा रहा था जोधपुर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर रामसरा गांव के पास एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नकली घी की सूचना पर हरियाणा नंबर का एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 322 टिन में कुल 4 हजार 826 किलो घी भरा हुआ था। नकली होने की आशंका पर घी को सीज कर सैंपल जयपुर भेजे गए हैं। एसपी जय यादव के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की। राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में 322 टिन में कुल 4 हजार 826 किलो घी भरा हुआ था।
ट्रक में गोपाल शक्ति, कृष्ण सागर, हर्बल प्योर और केसरी रत्न ब्रांड का घी मिला। हिसार निवासी ट्रक ड्राइवर सतपाल से पूछताछ की गई। वह सही कागजात नहीं दिखा सका। यह घी हरियाणा के हिसार से जोधपुर ले जाया जा रहा था। फूड सेफ्टी ऑफिसर मदन बाजिया ने बताया कि नकली घी होने की आशंका पर चारों ब्रांड के सैंपल लेकर जयपुर की लैब में भेजा गया है। घी को गोदाम में सीज कर दिया गया है। 14 दिनों में सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।