बास रड़साना को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग:चिमनपुरा से ज्यादा आबादी और बेहतर कनेक्टिविटी का दिया तर्क, कलेक्टर को ज्ञापन
बास रड़साना को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग:चिमनपुरा से ज्यादा आबादी और बेहतर कनेक्टिविटी का दिया तर्क, कलेक्टर को ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले में नवगठित ग्राम पंचायत चिमनपुरा के मुख्यालय को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बास रड़साना के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यालय अपने गांव में स्थापित करने की मांग की है। ग्राम बास रड़साना के लादूराम बगडिया के अनुसार, दोनों गांवों की तुलना में बास रड़साना कई मामलों में आगे है। बास रड़साना की जनसंख्या 1034 है, जो चिमनपुरा की 973 से अधिक है। बास रड़साना में 58 प्रतिशत अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी है, जबकि चिमनपुरा में यह केवल 14 प्रतिशत है।
कनेक्टिविटी के मामले में भी बास रड़साना बेहतर स्थिति में है। यहां की मुख्य सड़क से चार गांवों का आवागमन जुड़ा है। वहीं चिमनपुरा से केवल दो गांवों का संपर्क है। दोनों गांव मरुस्थलीय क्षेत्र में स्थित हैं। ज्ञापन देने वालों में फूलाराम मेघवाल, निराणाराम बगड़िया, लादूराम, मनीराम, धर्मचंद समेत कई ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों का तर्क है कि बेहतर जनसंख्या और कनेक्टिविटी के आधार पर बास रड़साना को पंचायत मुख्यालय बनाया जाना उचित होगा।