[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चेन स्नैचिंग के आरोप में आईटीआई का छात्र गिरफ्तार:शिव महापुराण कथा में पहली बार दिया वारदात को अंजाम, चोरी की चेन बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

चेन स्नैचिंग के आरोप में आईटीआई का छात्र गिरफ्तार:शिव महापुराण कथा में पहली बार दिया वारदात को अंजाम, चोरी की चेन बरामद

चेन स्नैचिंग के आरोप में आईटीआई का छात्र गिरफ्तार:शिव महापुराण कथा में पहली बार दिया वारदात को अंजाम, चोरी की चेन बरामद

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में पुलिस ने शिव महापुराण कथा में हुई चेन स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, नीमराणा के गांव दोसुद का रहने वाला मनोज बावरी 11 अप्रैल को अपने साथियों के साथ रतनगढ़ में चल रही शिव महापुराण कथा में आया था। उसने शिवबाड़ी के पास गौरीसर निवासी 40 वर्षीय विमला के गले से सोने की चेन छीन ली।

पीड़िता ने 14 अप्रैल को पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरदारशहर बाइपास रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई रामनिवास ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी आईटीआई का छात्र है और उसने पहली बार अपराध किया है। पुलिस के मुताबिक, उसी दिन की अफरा-तफरी में दो अन्य महिलाओं की भी सोने की चेन छीनी गई थीं। इन मामलों में भी पीड़िताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिनकी जांच जारी है।

Related Articles