सुजानगढ़ स्टेशन का जोधपुर डीआरएम ने किया निरीक्षण:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा, स्थानीय संगठनों ने रखी नई रेल सुविधाओं की मांग
सुजानगढ़ स्टेशन का जोधपुर डीआरएम ने किया निरीक्षण:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा, स्थानीय संगठनों ने रखी नई रेल सुविधाओं की मांग

सुजानगढ़ : जोधपुर मंडल डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने अधिकारियों को तय समय पर रेलवे के मापदंडों के अनुकूल कार्य पूरा करने को लेकर निर्देश दिए।
इस दौरान सुजानगढ़ के कई संगठनों ने सुजानगढ़ सालासर खाटूश्यामजी नई रेल लाइन जल्द बिछाने, सुजानगढ़ में वाशिंग लाइन पिट स्थापित करने, नई ट्रेनें चलाने, विस्तार करने, रेल फुट ओवरब्रिज के पास तक दोनों तरफ टैक्सी सुविधा पहुंचाने सहित कई मांगें रखी। डीआरएम ने सभी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया।
इस दौरान सुजानगढ़ स्टेशन मास्टर बीएल शर्मा, आरपीएफ थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, एएसआई रविन्द्र सिंह, रेलवे मामलों के विशेषज्ञ नागेश कौशिक, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य विजय चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय माटोलिया, नगर परिषद उपनेता प्रतिपक्ष रिछपाल बिजारणियां, नरेंद्र प्रजापत, एडवोकेट प्रियांशु लड़ा, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरधारी लाल बुगालिया, महबूब खान नसवान, देबूराम महला, राजकुमार प्रजापत, सुनील कुमार सोनी, दिलीप कुमार प्रजापत, चेनाराम भार्गव, गोविंद शर्मा, मनोज कच्छावा आदि मौजूद रहे।