मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित झुंझुनूं दौरा
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने तैयारी के संबंध में ली बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 20 और 21 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था एवं सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। गौरतलब है कि 20 अप्रैल को सीएम भजनलाल शर्मा का मंडावा, मुकुंदगढ़, झुंझुनूं व पिलानी में दौरा प्रस्तावित है। वहीं 20 अप्रैल को रात्रि विश्राम पिलानी में करने के बाद 21 अप्रैल को मलसीसर दौरा प्रस्तावित है।