पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, नियमित पानी डालने की भी ली जिम्मेदारी
पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, नियमित पानी डालने की भी ली जिम्मेदारी

नवलगढ़ : टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ द्वारा विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि विद्यार्थियों में जीवों के प्रति प्रेम व सहानुभूति के भाव जागृत करने की जरूरत है। परिंडे बांधने जैसे अभियान के जरिए हम विद्यार्थियों को ऐसे जीवंत उदाहरण दे सकते है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए परिंडे बांधे गए व विद्यार्थियों को नियमित रूप से उनमें साफ सफाई कर पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर उप प्राचार्या मोनिका, व्याख्याता संदीप कुमार, वरिष्ठ अध्यापक महावीरप्रसाद सैनी, ताराचंद डूडी, रामलखन सैनी, अध्यापक जीवनराम, रमेशचंद्र शर्मा, लक्ष्मणराम, अमन कुमार, कुलदीप सिंह शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुलदीप, संदीप कुमार वरिष्ठ सहायक, पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा सहित विद्यालय के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।