विद्यार्थी परिषद ने यात्रा से दिया एकता व सामाजिक समरसता का संदेश
विद्यार्थी परिषद ने यात्रा से दिया एकता व सामाजिक समरसता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : एबीवीपी की ओर से भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सशक्त एवं समरस राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर का योगदान विषय पर संगोष्ठी और सामाजिक समरसता यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुय अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्भर पूनिया ने कहा कि डॉ अंबेडकर का नाम प्रत्येक शोषित,पीड़ित और वंचित के मन मस्तिष्क में क्रांति पैदा करता है ।डॉ अंबेडकर ने छुआछूत और शोषण से युक्त सामाजिक जीवन को उखाड़कर लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर पुर्नगठित करने का संकल्प लिया ।
इस यात्रा के माध्यम से सभी समाज में समरसता, समता ,समानता और एकता का संदेश दिया गया है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संपत बारूपाल व निकिता थलोर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुय वक्ता एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने संगठन की स्थापना के बारे बताया । साथ ही बताया की बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के मुय शिल्पी थे। एबीवीपी के नगर मंत्री भरत शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी के बाद सभी अतिथियों ने सामाजिक समरसता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अंबेडकर पार्क के लिए रवाना, किया।
कार्यक्रम में संगठन मंत्री राजकुमार मीणा, प्रमेन्द्र कुल्हार, सत्यनारायण शर्मा, मुकेश लांबा, स्काउट सीओ महेश कलावत, स्काउट गाइड सुभीता, रमेश पूनिया,ज्योति सोमरा,मनोज कुमार,रतिराम,महेंद्र बिंदल सहित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे । मंच संचालन सुरभि पुरोहित और हिमांशी शर्मा ने किया ।