कवियों की मस्ती भरी कविताओं ने बांधा समा: हनुमानगढ़ी हास्य कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
कवियों की मस्ती भरी कविताओं ने बांधा समा: हनुमानगढ़ी हास्य कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : हनुमान गढ़ी में शुक्रवार को रात्रि में हनुमान जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमांशु फागण थे। कवि सम्मेलन के अवसर पर सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस औसत पर कवि हरीश हिंदुस्तानी, सुरत सैनी, गजेंद्र कविया, धनराज दाधीच,महेश डांगरा आदि कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कवियों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया।इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों व कवियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर लीलाधर सैनी, पूर्व सरपंच सरदार सिंह फागणा, विजय सिंह, गोकुल चंद सैनी, ज्योति भारद्वाज इंद्राज सैनी, संतोष सैनी, मोहित सक्सेना, डॉक्टर शिव कुमार विशिष्ट अतिथि थे।इस अवसर पर अतिथियों ने हनुमान जयंती के महत्व और भगवान हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।इस मौके पर सत्यनारायण भार्गव, प्रदीप सुरोलिया, कैलाश स्वामी, निखिल शर्मा, पवन शर्मा, निकेश पारीक, संजय सुरोलिया, लक्ष्मीकांत आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया।