RK ग्रुप 0056 का बदमाश मनोज महला गिरफ्तार:10 हजार का रखा था इनाम, झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाने का है हिस्ट्रीशीटर
RK ग्रुप 0056 का बदमाश मनोज महला गिरफ्तार:10 हजार का रखा था इनाम, झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाने का है हिस्ट्रीशीटर

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरके ग्रुप 0056 के सदस्य मनोज महला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीकर पुलिस का 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। आरोपी झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
दादिया पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को श्रवण कुमार निवासी भादवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह शाम के समय गुमाना का बास की तरफ ढाणी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। उसके साथ अशोक कुमार भी था। सुरेश कुमार की फॉरच्यूनर गाड़ी थी। वापस लौटते समय रात को करीब 8:15 बजे लक्ष्मण का बास की तरफ से आने वाली सड़क मार्ग पर सीकर-झुंझुनूं सड़क से करीब 200 मीटर दूरी पर टीवीएस शोरूम से पहले पांच कैंपर गाड़ियां और एक फॉरच्यूनर गाड़ी खड़ी थी। जिसमें करीब 15 बदमाश लड़के थे।
इन बदमाशी लड़कों ने पहले तो सुरेश की फॉरच्यूनर गाड़ी के आगे कैंपर गाड़ी लगाकर चारों तरफ से घेर लिया और इसके बाद फॉरच्यूनर गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया। गाड़ी को तोड़कर खाई में गिरा दिया। ऐसे में सुरेश और उसके साथ अशोक कुमार गाड़ी में से निकलकर भागने लगे तो इन बदमाशों में शामिल रविंद्र कटेवा ने सुरेश पर पिस्टल से फायर किया। रविंद्र के साथ विकास, रोहित गिल, सोनू ढाका, संदीप गिल, मनोज महला भी था। इन लोगों ने सुरेश को पकड़कर अपनी कैंपर गाड़ी में डालकर उसका किडनैप किया और कुछ दूर आगे ले जाकर नीचे गिरा दिया।
बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाशों ने उसे धमकी दी कि श्रवण और उसके परिवार वालों को जान से मार देंगे। बदमाश सुरेश की गाड़ी में रखे 8.85 लाख रुपए भी लूटकर चले गए। घायल सुरेश ने श्रवण को बताया कि रविंद्र कटेवा धमकी दे रहा था कि उसने श्रवण फगेड़िया की कब्जाशुदा जमीन का सौदा शारदा पत्नी श्रीचंद जाट निवासी भादवासी से कर लिया है। शारदा और उसके बेटे जितेंद्र, राजेश ने श्रवण फगेड़िया को मारने की सुपारी दे रखी है। इसलिए उसका जल्द ही निपटारा कर दूंगा। रविंद्र कटेवा ने सुरेश को कहा कि उसके ग्रुप 0056 और 5600 ग्रुप में शूटर बदमाश और बड़े गैंगस्टर हैं। बदमाशों में शामिल राजू बगड़िया ने जाते समय यह भी कहा था कि पहले इसे मार दो,बाद में श्रवण और उसके साथ वालों को निपटा देंगे।
दादिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने की। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सीकर पुलिस के द्वारा अलग-अलग इनाम घोषित किया गया। इनमें मनोज महला पर भी 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई बार दबिश दी। लेकिन आरोपी हर बार पुलिस की पकड़ से दूर रहे। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते। लेकिन सीकर पुलिस की अलग-अलग टीम लगातार आरोपियों के पीछे लगी रही। आरोपी कभी हरियाणा,दिल्ली,गुड़गांव की तरफ फरारी काटते रहे। इसके बाद सीओ सिटी प्रशांत किरण और प्रोबेशनर IPS प्रतीक सिंह के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी मनोज महला पुत्र सुमेर महला निवासी बलरिया को जयपुर में मुरलीपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वहां गाड़ी लेकर घूम रहा था। आरोपी पर पूर्व में 11 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल अंकुश कुमार,राकेश कुमार, उद्योग नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल देवीलाल,महावीर और बलबीर की अहम भूमिका।