नेत्र चिकित्सा शिविर में 280 रोगी लाभान्वित, 81 का ऑपरेशन के लिए चयन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 280 रोगी लाभान्वित, 81 का ऑपरेशन के लिए चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई के आर्थिक सौजन्य से सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन द्वारा जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सहयोग से डॉ विमलेश आई केयर मेडिको सोसायटी तथा अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा की ओर से 216 वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर छावसरिया धर्मशाला में लगाया गया। शिविर में 280 रोगी लाभान्वित हुए। 81 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका ऑपरेशन जांगिड अस्पताल में डॉ अविनाश पुरोहित की टीम की ओर से किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार संघ घूमचक्कर के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ रहे। अनिल कुमार शर्मा ने की। शिविर संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में पिछले शिविर के 54 लोगों को जांच कर सफेद चश्में दिए गए। सभी को आंखों की रोशनी प्राप्त हो गई है। शिविर में रोगियों को खाना, नाश्ता, दवा, चश्में नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं। शिविर में पूरी शेखावाटी जयपुर, नागौर, डीडवाना, चूरू, हरियाणा, नीमकाथाना दिल्ली तक के रोगी लाभ उठाने आते है। शिविर में पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष व शिविर संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड़, डॉ शंकरलाल सैनी, क्लब अध्यक्ष सुहित पाडियाए, मेजर डीपी शर्मा, रामावतार सबलानिया, मुरली मनोहर चौबदार, जनार्दन घोड़ेला, पंकज शाह, केके डीडवानिया, डॉ मीनाक्षी जांगिड़, डॉ मनीष शर्मा, डॉ शिखरचंद जैन, महेन्द्र कुमार सैनी, छगनलाल सैन, सीताराम घोड़ेला, ओमप्रकाश सैन, जुगलकिशोर, ओमप्रकाश सोनी, रमाकान्त सोनी, गंगाधर मील, भारत स्काउट गाइड के विष्णु सैनी सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।