कुआं वाले बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
संगीतमय सुंदरकांड पाठ और छप्पन भोग की महाआरती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : भीचरी रोड स्थित कुआं वाले बालाजी मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर पुजारी रामगोपाल सैनी के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न हुए, जिसमें भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया।
शुक्रवार शाम को मंदिर परिसर में भक्तों और धर्म प्रेमियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। पाठ के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की चौपाइयों में लीन दिखे। रात्रि में भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया।
शनिवार प्रातः हनुमान जी को छप्पन भोग का भव्य प्रसाद अर्पित कर महाआरती की गई। महाआरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर का नजारा बेहद मनोहारी लग रहा था।
हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्तगण, कार्यकर्ता व धर्मप्रेमी मौजूद रहे ।