[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

संस्था भवन निर्माण पर भी हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

झाझड़ : महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान, झाझड़ की ओर से सामाजिक न्याय के अग्रदूत, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी ने महात्मा फुले के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फुले ने शिक्षा, समानता और स्त्री अधिकारों के लिए जो कार्य किए, वह आज भी प्रेरणास्रोत हैं।

बैठक में उनके विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने, शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज में जनजागृति लाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संस्था भवन निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई, जिसमें इसे पुनः शुरू करने को लेकर सुझाव सामने आए। संस्था ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की कि वे संस्था में पूर्व की बकाया सहयोग राशि जमा करवाएं और संस्था भवन निर्माण के इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करें। वक्ताओं ने कहा कि इस भवन का लाभ न केवल वर्तमान पीढ़ी को मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी इससे लाभान्वित होंगी।

इस अवसर पर संस्था संरक्षक झाबरमल सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश सैनी, वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण प्रसाद, अध्यापक सुल्तान राम, हरिप्रसाद सैनी, अशोक कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles