रतनशहर के ग्रामीणों ने झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू को सौंपा ज्ञापन
रतनशहर के ग्रामीणों ने झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : माखर ग्राम पंचायत के रतनशहर क्षेत्र के ग्रामीणों ने झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू को पंचायत परिसीमन को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से पंचायतों का परीसीमन किया जा रहा है जिसमें माखर पंचायत से रतनशहर पंचायत का प्रस्ताव झुंझुनूं जिलाधीश को सरपंच प्रतिनिधियों की ओर से दिया गया था। हाल ही में रतनशहर ग्राम पंचायत की जगह अशोक नगर ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार किया गया है जो कि रतनशहर की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। ग्रामीणों ने बताया कि रतनशहर में पंचायत मुख्यालय के लिए राजस्व ग्राम में जमीन उपलब्ध है जबकि अशोक नगर में पंचायत मुख्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय का प्रस्ताव रतनशहर ग्राम पंचायत के नाम से पूर्णरूप से तैयार कर सरकार को भेजने की मांग की है। इस अवसर पर रामप्रताप सैनी, सरजीत, विलास, हरिसिंह, बाबूलाल सैनी, लीलाधर, जयराम, सोहनलाल, बदरुराम व निखिल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।