नीमकाथाना नगर परिषद का विस्तार किया:आसपास के 9 गांव जुड़े, 40 वार्डों का पुनर्गठन, आबादी 57 हजार के पार
नीमकाथाना नगर परिषद का विस्तार किया:आसपास के 9 गांव जुड़े, 40 वार्डों का पुनर्गठन, आबादी 57 हजार के पार

नीमकाथाना : नीमकाथाना नगर परिषद में 9 नए राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। नए जुड़े गांवों की 21,183 की आबादी को 17 वार्डों में बांटा गया है। इन गांवों में गोड़ावास, राजनगर, नीमकाथाना ग्रामीण, हीरानगर, कुरबड़ा, मालनगर, बृसिंहवास, आगवाड़ी और बल्लभदासपुरा शामिल हैं। इस विस्तार के बाद नगर परिषद की कुल आबादी 57,414 हो गई है।
नए वार्ड विभाजन में राजनगर को वार्ड 1 और नीमकाथाना ग्रामीण को वार्ड 2 बनाया गया है। आगवाड़ी को वार्ड 4 और 5 में बांटा गया है। कुरबड़ा को वार्ड 7 और हीरानगर को वार्ड 8 व 11 में विभाजित किया गया है। बल्लभदासपुरा को वार्ड 12 और नीमकाथाना ग्रामीण को वार्ड 13 बनाया गया है।
नए वार्ड विभाजन में प्रत्येक वार्ड की औसत जनसंख्या 1,435 निर्धारित की गई है। कुल 40 वार्डों में से 24 वार्ड सामान्य श्रेणी के लिए, 6 वार्ड अनुसूचित जाति, 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति और 8 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। पहले नगर परिषद में 35 वार्ड थे, जो अब बढ़कर 40 हो गए हैं।