ट्रेन से उतरते समय रेलकर्मी का संतुलन बिगड़ा, मौत: प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरा, सीकर से ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था
ट्रेन से उतरते समय रेलकर्मी का संतुलन बिगड़ा, मौत: प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरा, सीकर से ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सीकर के नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से उतरते समय मौत हो गई। कर्मचारी का संतुलन बिगड़ गया और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया।
छोटी बिड़ोदी निवासी पवन कुमार सीकर से अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन पर जयपुर – भटिंडा ट्रेन से उतर रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया । वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया, आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के एसएसआई प्रहलाद सहाय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शाम को पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।