[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अज्ञात लोगों ने की हनुमानजी की मूर्ति खंडित:ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की, बोले-गिरफ्तारी नहीं होने तक नहीं करेंगे मूर्ति का विसर्जन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

अज्ञात लोगों ने की हनुमानजी की मूर्ति खंडित:ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की, बोले-गिरफ्तारी नहीं होने तक नहीं करेंगे मूर्ति का विसर्जन

अज्ञात लोगों ने की हनुमानजी की मूर्ति खंडित:ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की, बोले-गिरफ्तारी नहीं होने तक नहीं करेंगे मूर्ति का विसर्जन

नीमकाथाना : नीमकाथाना के डेहरा जोहड़ी की ढाणी बाग सिंह में एक मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने पूजा-पाठ के बाद मंदिर में ताला लगाया था। अगली सुबह जब उनका बेटा सिताराम पूजा के लिए मंदिर पहुंचा, तो मंदिर के दोनों गेट के ताले टूटे हुए मिले। मंदिर में स्थापित पांच मूर्तियों में से हनुमान जी की एक मूर्ति खंडित मिली। इसके अलावा मंदिर में रखे चढ़ावे के 300 रुपए भी गायब थे। हालांकि, मंदिर के चांदी के दोनों छत्र सुरक्षित मिले।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में बैठक की। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक न तो खंडित मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा और न ही हनुमान जयंती मनाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles