[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्योतिबा फुले व डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती की रैली के बारे में चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

ज्योतिबा फुले व डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती की रैली के बारे में चर्चा

मंडावा : 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती व महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती को लेकर शुक्रवार 10 अप्रैल को वाहिदपुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए अजय वर्मा नुआ भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष मंडावा ने बताया कि नगर पालिका चौक मंडावा से लेकर अंबेडकर भवन तक डी.जे. द्वारा विशाल रैली निकाली जाएगी ओर अम्बेडकर भवन में जयंती मनाई जाएगी जिसमें सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रैली में पधारे एवं रैली को सफल बनाएं ।

शिशुपाल, घडसीराम मास्टर एवं सजन चूड़ी पूर्व जिलाध्यक्ष ने सभी का माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया सभी गणमान्य लोगों ने निर्णय लिया कि 14 अप्रैल से पहले हर गांव में बैठक करके रैली को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचकर सफल बनाने के लिए जागरूक करेंगे ओर जिसमे पधारे बहादुरवास सरपंच ब्रिजेश सेवदा, टोडरवास सरपंच मुकेश झाझडिया, तेतरा सरपंच मनोज घोटर, हनुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि विकास सेवदा, कुमावास सरपंच हरीराम, भीम आर्मी नगर मंडल अध्यक्ष अशोक किरोड़िया, जगदीश महरिया, दिनेश काला, अजय काला, रामकरण सिंह पटवारी, राजेन्द्र आर्य, नथमल चोपड़ा, पवन प्रधानाध्यापक, जगदीश, सुरेश, विजेंदर, सुनील, चिराग, अनुराग, दिलीप, सुखराम, नानूसिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles