ज्योतिबा फुले का योगदान समाज के लिए अविस्मरणीय: सहारण
ज्योतिबा फुले का योगदान समाज के लिए अविस्मरणीय: सहारण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर महान समाज सुधारक महिला शिक्षा के लिए समर्पित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर विधायक हरलाल सहारण ने भरतीया अस्पताल के पास स्थित उनके मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि ज्योतिबा फुले जैसे महान समाज सुधारक का ही मेहनत का परिणाम है। कि आज समाज में महिलाओं के प्रति लोगों में शिक्षा के लिए जागरूकता फैली है उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले ने उस समय महिला शिक्षा पर ध्यान दिया जब महिलाओं की शिक्षा के बारे में बात करना अपराध माना जाता था। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले जैसे महान व्यक्तित्व के ही मेहनत का परिणाम है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रधान दीप चंद्र राहड़, दीनदयाल सैनी, धर्मेंद्र राकसिया, सुरेश सारस्वत, ओमप्रकाश सैनी, श्रवण कुमार सैनी, चेतराम सहारन, प्रभु दयाल सैनी,आकाश सैनी, रमेश सैनी चिरंजीलाल पापटाण ओमप्रकाश इन्दोरिया, नरेश तंवर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।