झुंझुनूं में माली-सैनी समाज फुले जयंती पर निकालेगा वाहन रैली:कहा- 2000 से ज्यादा वाहन शामिल होंगे; तैयारियों की समीक्षा की
झुंझुनूं में माली-सैनी समाज फुले जयंती पर निकालेगा वाहन रैली:कहा- 2000 से ज्यादा वाहन शामिल होंगे; तैयारियों की समीक्षा की

झुंझुनूं : झुंझुनूं में माली-सैनी समाज संस्था के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फूले और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती को लेकर शुक्रवार को वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को एक विशेष बैठक हुई। इसमें रैली की तैयारियों और उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में संस्था के कार्यक्रम संयोजक मुरारी सैनी और महेन्द्र शास्त्री ने उपस्थित सदस्यों को रैली की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया- समाज के इन दो महान विचारकों की स्मृति में आयोजित होने वाली यह रैली पूर्णतः शांतिपूर्ण, अनुशासित और प्रेरणादायक होगी। रैली में 2000 से अधिक वाहनों के शामिल किया जाएगा। समाज के सभी वर्गों की एकता और उत्साह का प्रतीक है।
सैनी और शास्त्री ने बताया- रैली के सफल आयोजन के लिए सभी ब्लॉकों में आवश्यक सामग्री का वितरण कर दिया गया है और तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। रैली का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 8:15 बजे झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू, जिला कलेक्टर रामअवतार मीना और जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
उन्होंने बताया- इसका लक्ष्य समाज में समरसता, शिक्षा और समानता के महत्वपूर्ण संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। महात्मा फूले और बाबासाहेब अम्बेडकर ने अपना जीवन समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था, और यह रैली उनके विचारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।
बैठक के दौरान समाज के अनेक वरिष्ठ और सक्रिय सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और रैली को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संरक्षक मुरारी सैनी, अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, महामंत्री रतनलाल सैनी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल सैनी, सुमेर सिंह बड़ागांव, वरिष्ठ अध्यापक दलीप सैनी इस्लामपुर, सौरभ योगी इस्लामपुर, पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा, प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी, विक्रम सैनी, प्रोफेसर हितेश सैनी, सैनी समाज कल्याण संस्थान के पूर्व जिलाध्यक्ष घडसीराम सैनी एईएन, संगठन मंत्री घनश्याम सैनी, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सैनी, विधि सलाहकार एडवोकेट होशियार सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण हलकारा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।