[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का किया अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का किया अभिनंदन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग का किया अभिनंदन

चिड़ावा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग बुधवार शाम को चिड़ावा आए। वे इस दौरान चिड़ावा कॉलेज रोड पर पोद्दार पार्क सनातन आश्रम पहुंचे। यहां पर उन्होंने शुभ लाभ गणेश मंदिर, श्री पीठ महालक्ष्मी धाम और भायला हनुमान जी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। पीठ के अधिष्ठाता वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने उन्हें पूजन करवाया और मंगल कलश भेंट किया। धाम परिसर में प्रभुशरण तिवाड़ी के संयोजन में हुए अभिनंदन समारोह में अग्रवाल सम्मेलन जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, अग्रवाल जन कल्याण समिति अध्यक्ष केएम मोदी, संरक्षक दामोदर हिम्मतरामका, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन कार्यकारी अध्यक्ष झंडी प्रसाद हिम्मतरामका, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, रामनिवास जांगिड़, महेन्द्र बदनगढ़िया, राधेश्याम सुखाड़िया आदि ने माल्यार्पण कर, शॉल, साफा ओढ़कर गर्ग का अभिनंदन किया।

इस मौके पर गर्ग ने चिड़ावा में मिले अपार स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस समय सभी समाजों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं अग्रवाल सम्मेलन की ओर से देशभर में करवाए जा रहे कार्यों के बारे में भी उन्होंने संक्षिप्त प्रकाश डाला।

इस दौरान पूर्व पार्षद सुरेश जलिंद्रा, शिवलाल सैनी,अनिल लाम्बीवाला, गिरधर गोपाल महमिया, पवन शर्मा ढाणीवाला, तेजप्रकाश सोनी, अमित सूरजगढ़िया, महेंद्र बदनगढ़िया, कांतिप्रसाद हलवाई, संजय ककरानिया, महेश पोद्दार, सुरेश नारनौलिया, लक्ष्मीकांत अडूकिया, संदीप हिम्मतरामका, रतिराम राजोरिया, मनीष शर्मा, जनार्दन शर्मा, नरेंद्र अड़ावतिया, चंदन शर्मा, रत्तीराम राजोतिया, सत्यनारायण शर्मा, मातादीन महर्षि, रामचंद्र शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक अरडावतिया ने किया।

Related Articles