आकाशवाणी और दूरदर्शन (उ.क्षे.) नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (अभि.) आरबी राम ने किया आकाशवाणी केन्द्र का निरीक्षण, किया पौधरोपण
आकाशवाणी और दूरदर्शन (उ.क्षे.) नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (अभि.) आरबी राम ने किया आकाशवाणी केन्द्र का निरीक्षण, किया पौधरोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : आकाशवाणी और दूरदर्शन (उ.क्षे.) नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (अभि.) आरबी राम ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित आकाशवाणी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलस्टर प्रमुख उपमहानिदेशक (अभि.) रामजीलाल असवाल ने आरबी राम का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। केन्द्र कार्यक्रम प्रमुख सहायक केन्द्र निदेशक कमलेश मीना ने अतिथियों का स्वागत किया। आरबी राम ने कार्यक्रमों की लिसनिंग बढ़ाने के लिए रेडियो सेटो का वितरण किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम‘ के तहत पौधरोपण किया।
इसके बाद उपमहानिदेशक (अभि.) आरबी राम ने कार्यालय का निरीक्षण कर ट्रांसमीटर, फायर सेफ्टी, स्वच्छता, एसी प्लांट व अन्य आधारभूत संरचनाओं की व्यवस्थाएं देखी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर केन्द्र पर अभियांत्रिकी प्रमुख रामजीलाल मीना, बाबूलाल मीना, विजयदीप, निरंजन शर्मा, सूर्यप्रकाश, जगदीश प्रसाद व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।