जौहरी सागर स्थित शराब दुकान में चोरी:खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए ले गए, दो युवकों पर जताया शक
जौहरी सागर स्थित शराब दुकान में चोरी:खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए ले गए, दो युवकों पर जताया शक
चूरू : चूरू में जौहरी सागर के पास स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। दूधवाखारा निवासी शिवप्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 7 अप्रैल की रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जब ताला नहीं टूटा तो पास की खाती की दुकान से बरसोली चुराई। इसके बाद शराब की दुकान की साइड खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। चोर दुकान से दिन की बिक्री के 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि दुकान पर शराब खरीदने आने वाले समीर और सोयल नाम के दो युवकों पर शक जताया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। शिवप्रसाद की शिकायत पर बीएनएस की धारा में मामला दर्ज कर संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी है।