[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारंगा बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध:चाचीवाद बड़ा में शामिल करने की मांग, स्वामी की ढाणी के लोगों ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

कारंगा बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध:चाचीवाद बड़ा में शामिल करने की मांग, स्वामी की ढाणी के लोगों ने किया प्रदर्शन

कारंगा बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध:चाचीवाद बड़ा में शामिल करने की मांग, स्वामी की ढाणी के लोगों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर : फतेहपुर में ग्राम पंचायत पुनर्गठन को लेकर बुधवार को स्वामी की ढाणी के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायतों के पुनर्गठन में उनके गांव को कारंगा बड़ा में जोड़ा गया है। यह उनके लिए बड़ी समस्या है। स्वामी की ढाणी, कारंगा बड़ा से 9 किलोमीटर दूर है। जबकि नई बनी ग्राम पंचायत चाचीवाद बड़ा महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। पहले स्वामी की ढाणी, दातरू ग्राम पंचायत का हिस्सा था। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को चाचीवाद बड़ा पंचायत में शामिल किया जाए। इससे सभी ग्रामवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

विरोध प्रदर्शन में विधाधर मील, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बाजीया और कॉमरेड रामप्रसाद जांगिड़, स्वामी की ढाणी के वार्ड पंच सुखदेव बुरड़क, राजकुमार, मनफूल, संदीप और दिनेश के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।

Related Articles