ओवरलोड डंपरों से परेशान बसई के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर की रोक लगाने की मांग
ओवरलोड डंपरों से परेशान बसई के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर की रोक लगाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र बसई गांव में ओवरलोड डंपरों का संचालन आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इन डंपरों पर रोक लगाने की मांग की है। यह सड़क बाबा रामेश्वर धाम की ओर जाती है और गांव के आबादी क्षेत्र से गुजरती है, जहां पांच स्कूल हैं और हजारों बच्चे पढ़ते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बसई गांव से रोजाना हजारों डंपर खनन क्षेत्र से भरकर हरियाणा की ओर जाते हैं। ओवरलोड डंपरों के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे धूल के गुब्बार उठते रहते हैं। इससे आसपास के लोग सांस की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। पूर्व में कई बार हादसे हो चुके हैं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो ग्रामीण रास्ते को बंद कर देंगे। इस मौके पर धर्मेंद्र, राकेश कुमार, रणजीत, राजेश कुमार, घनश्याम, मोतीलाल, सुरेश, विष्णु, मनीराम, जगमोहन, सचिन, संतोष कुमार, अनुज शर्मा, सुरेंद्र, महेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।