वार्ड परिसीमन को लेकर रतन नगर कस्बे में कांग्रेस की बैठक
वार्ड परिसीमन को लेकर रतन नगर कस्बे में कांग्रेस की बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : रतननगर कस्बे में चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर की अध्यक्षता में रतननगर पार्षदों के साथ रतननगर नगर पालिका के वार्ड परिसीमन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्ष असलम खोखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दो पर चर्चा की गई। असलम खोखर ने कहा कि अगर प्रशासन ने सरकारी गाइड लाइन और नियमों के अनुसार परिसीमन किया है, तो कोई आपत्ति नही है। उन्होने बताया कि प्रत्येक पार्षद एवं प्रत्याशी अपने अपने वार्ड के लोगो से जानकारी लेंगे यदि नियमों के विरूद्ध परिसीमन किया गया है तो वे इसका विरोध कर आपत्ति दर्ज करवाई जायेगी।इस दौरान सुरेन्द्र धन्ड, शरीफ गौरी, पूनम जांगिड, सुरेश गहलोत, पूर्णाराम, जगनाराम, मकसूद खां, रमजान कुरेशी आदि मौजूद रहे।