मेडिकल कॉलेज में एस्ट्रोन 5.0 में विजेता छात्र सम्मानित:डॉ. पुकार बोले- अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छा इंसान भी बनाते हैं
मेडिकल कॉलेज में एस्ट्रोन 5.0 में विजेता छात्र सम्मानित:डॉ. पुकार बोले- अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छा इंसान भी बनाते हैं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के गवर्नमेंट पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में एस्ट्रोन 5.0 कार्यक्रम का समापन सोमवार देर रात हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई। सात दिवसीय इस आयोजन में पहले चार दिन खेलकूद गतिविधियां और फिर तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा कि छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य, सोलो डांस, डूएट डांस और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां दी गईं। खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. पुकार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अच्छे डॉक्टर के साथ-साथ अच्छे इंसान भी तैयार किए जाते हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर को धरती पर दूसरा भगवान माना जाता है। भावी डॉक्टरों को गरीबों की सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि साल में एक बार खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों के लिए जरूरी है। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही मेडिकल की कठिन पढ़ाई से कुछ राहत भी मिलती है। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. इदरिश खान, डॉ. शशिधर समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर्स और मेडिकल छात्र मौजूद थे।