नवविवाहिता की कुंड में डूबने से मौत:22 मार्च को हुई थी शादी, पीहर में पानी निकालते समय हादसा; एसडीएम ने की जांच
नवविवाहिता की कुंड में डूबने से मौत:22 मार्च को हुई थी शादी, पीहर में पानी निकालते समय हादसा; एसडीएम ने की जांच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव कोहिणा में मंगलवार को नवविवाहिता की कुंड में डूबने से मौत हो गई। आइना की शादी नोहर के देवासर निवासी कपिल के साथ 22 मार्च को हुई थी। वह करीब दस दिन पहले अपने पीहर कोहिणा आई थी। कुंड से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गई।
घटना के बाद परिजन उसे तुरंत भालेरी पीएचसी ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तारानगर एसडीएम राजेन्द्र कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों और भालेरी थाना के एएसआई हरफूल सिंह से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के चाचा रामू गिर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। विवाहिता का ससुराल पक्ष भी अस्पताल पहुंच गया है। शव को मॉर्च्युरी में रखा गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।