मोदी बोले- भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाना गलत:जिला परिषद की बैठक में हुआ विरोध, कलक्टर ने जांच के आदेश दिए
मोदी बोले- भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाना गलत:जिला परिषद की बैठक में हुआ विरोध, कलक्टर ने जांच के आदेश दिए

सीकर : सीकर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में हुई। सभा में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़कों की स्थिति सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा पर हुई। बैठक में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ को मंच पर बैठाने और स्वागत करने का विरोध किया।

नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा- जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ का स्वागत सीईओ से करवाना गलत है। जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नहीं आते। मोदी ने कहा- यह बैठक पार्टी की बैठक नहीं है, जिला परिषद की बैठक है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष का स्वागत लोकतंत्र की श्रृंखला में नहीं आता।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गोविंद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को मंच पर बैठाने का विरोध किया। गोविंद पटेल ने X पर लिखा- यह जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का अपमान है।

सभा में उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने सड़कों के किनारे बिना पंचायत की एनओसी के होर्डिंग लगाने का मुद्दा उठाया। धायल ने कहा- सड़कों के दोनों साइडों में लगे होर्डिंग्स से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। करीब 40 मिनट तक सड़कों के किनारे होर्डिंग लगाने के मुद्दे पर बहस हुई। इसके बाद खंडेला विधायक सुभाष मील ने सीईओ से कार्रवाई करने को कहा। बाद में जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने सीईओ राजपाल यादव को निर्देश दिए और अगले 15 दिन में अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटवाने को कहा।

बैठक में पिपराली बाईपास पर स्थित गोराना में उच्च प्राथमिक विद्यालय में चारद्वारी को रिपेयर करने की मांग उठी। जिस पर संबंधित एजेंसी ने कहा कि यह काम उन्होंने नहीं किया। इस पर जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने तत्काल सीईओ को जांच के निर्देश दिए। वहीं इस मामले में धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि जांच होकर सच्चाई सामने आनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद सदस्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।