कुमावत समाज की बैठक:प्रतिभा सम्मान समारोह करने का लिया निर्णय, समाज की प्रगति पर दिया जोर
कुमावत समाज की बैठक:प्रतिभा सम्मान समारोह करने का लिया निर्णय, समाज की प्रगति पर दिया जोर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बबाई स्थित दुर्गा माता मंदिर में कुमावत समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बालूराम कुमावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बालुराम कुमावत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
समाज के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी का विस्तार करने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अगली बैठक शीघ्र आयोजित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सुणाराम कुमावत, छाजूराम, कैलाश चंद, शिंभू दयाल, सुवालाल, एडवोकेट कृष्ण कुमार सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।