झुंझुनूं :आरबीएसके कैम्प में 126 बच्चों की स्क्रीनिंग कर 4 को ऑपरेशन के लिए किया एसएमएस मेडिकल कालेज रेफर
आरबीएसके कैम्प में 126 बच्चों की स्क्रीनिंग कर 4 को ऑपरेशन के लिए किया एसएमएस मेडिकल कालेज रेफर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को बीडीके अस्पताल में आयोजित शिविर में 126 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। एडीएनओ डॉ अनिल सोहू ने बताया कि शिविर 4 बच्चों ऑपरेशन के लिए के लिए एमएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के लिए रेफर किया गया। 40 बच्चों को चश्मे के लिए चयनित किया गया।
शिविर में डॉ. सुरेश मील, डॉ. प्रियंका, डॉ. सारिका, डॉ. बंसीधर, डॉ विदिशा, डॉ. सतेंद्र, डॉ. अम्बिका, डॉ. सोनिया, और फार्मासिस्ट हिमांशु व देवेंद्र रामकिशन ने अपनी सेवाएं दी।