खेत की डिग्गी में गिरा 10 साल का बच्चा:पैर फिसलने से हुआ हादसा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
खेत की डिग्गी में गिरा 10 साल का बच्चा:पैर फिसलने से हुआ हादसा, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

चूरू : चूरू में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव प्रेमनगर में एक 10 वर्षीय बच्चे की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बालक मनमोहन अपने परिजनों के साथ खेत में गया था। वहां डिग्गी के पास खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गया। सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस और परिजनों ने मिलकर बच्चे को डिग्गी से बाहर निकाला। परिजन तुरंत निजी वाहन से उसे राजलदेसर स्थित सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार, पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।