गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का संकल्प लिया
गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का संकल्प लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर परिंडे लगाने का संकल्प लिया रॉयल विकलांग विकास संस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रुकनखानी ने भीषण गर्मी एवं पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का संकल्प लिया है इसी कड़ी में आज इंदिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पर्रिडे लगाकर शुभारंभ किया इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे व प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, शिक्षा अनुदेशक असलम खान, शिक्षा अनुदेशक जान मोहम्मद, शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई, स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव हाजी यूसुफ खान रूकनखानी, समाजसेवी डॉ यूनुस खान रुकनखानी, जिया खान, आरूशाह खान, जैनब खान, रिया खान, अल्वी खान आदि लोग उपस्थित थे।