रामनवमी के अवसर पर विशाल झांकियां निकाली गई
रामनवमी के अवसर पर विशाल झांकियां निकाली गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : रविवार को प्रातः 8:15 बजे गोमती दास मंदिर परिसर से होली चौक शिमला तक राम दरबार सजाकर राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी सहित अनेक कलाकारों को सजाकर सुंदर आकर्षक झांकियां डीजे की धुन पर नाचते गाते ग्रामीणों ने निकाली यह झांकी ग्राम शिमला के सभी आम रास्तों से गुजरी तथा लोगों ने इन झांकियां को देखकर आनंद उठाया। झांकियां के आगे महिलाएं पुरुष व बच्चे नाचते रहे।