सुजानगढ़ में बीजेपी ने मनाया स्थापना दिवस:कार्यकर्ताओं ने लहराया पार्टी का ध्वज, सरकार की योजनाओं की सराहना की
सुजानगढ़ में बीजेपी ने मनाया स्थापना दिवस:कार्यकर्ताओं ने लहराया पार्टी का ध्वज, सरकार की योजनाओं की सराहना की

सुजानगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सुजानगढ़ के भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा स्थापना दिवस मंडल अध्यक्ष विनय माटोलिया की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यालय के ऊपर भाजपा का ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, पूर्व मंडल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी व पवन माहेश्वरी मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विनय माटोलिया, रिछपाल बिजारणिया, विजय चौहान, महेश जोशी आदि ने स्थापना दिवस पर अपने विचार रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के पुनर्निमाण और जनकल्याणकारी योजनाओं को सराहा।
कार्यक्रम में पार्षद तनसुख प्रजापत, रेवंतमल पंवार, गौरव इंदौरिया, हरिओम खोड़, पुरुषोत्तम शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र प्रजापत, पन्नालाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, खुशीराम चांदरा, नवरतन पुरोहित, संतोष बेड़िया, प्रकाश भार्गव, प्रकाशचंद्र सोनी, कमल दाधीच, एडवोकेट प्रियांशु लड़ा, एडवोकेट मनीष दाधीच, नरेंद्र गुर्जर, गंगाधर लाखन, प्रदेश वाल्मीकि, सक्षम तूनवाल, अमरचंद सेन, भंवरलाल बिजारणिया, कालूदास तेजस्वी, सुरेश शर्मा, जगदीश नाथ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पारीक ने किया।