सुधीर गुप्ता उपभोक्ता समिति के महासचिव मनोनीत
सुधीर गुप्ता उपभोक्ता समिति के महासचिव मनोनीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी ब्लॉक उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा ने खेतड़ी निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी सुधीर गुप्ता जो अनेक वर्षों से व्यापार मंडल खेतड़ी के उपाध्यक्ष पद को सौभाग्य मान कर रहे हैं उनकी कार्य के प्रति लगन को देखते हुए उपभोक्ता समिति के जिला अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रभु शरण तिवाडी की अभीसंसा पर खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा ने सुधीर गुप्ता को ब्लाक महासचिव जैसे पद की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है तथा उन्होंने आशा जताई है कि सुधीर गुप्ता अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए उपभोक्ताओं को हर तरह से न्याय दिलाएंगे तथा उनके हक की लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सुधीर गुप्ता को महासचिव बनने पर लीलाधर सैनी उपाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला झुंझुनूं, विनोद सोनी प्रदेश महासचिव ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस, नवल पारीक, अध्यक्ष व्यापार मंडल खेतड़ी गजानंद कुमावत, विद्याधर सैनी, पवन, मुकेश, सुमित, लालू गुप्ता, मानक चंद बथवाल, हरेंद्र चनिया, पार्षद गोकल मेहरा, पार्षद नानूराम, हमीदुल्लाह खान, अत्ताउल्लाह खान, सुरेश सोनी, प्रदीप झुंझुनूंवाला, प्रवीण परीवाला आदि अनेक गणमान्य अनेक सामाजिक संगठनों ने पत्रकारों ने साहित्यकारों ने व प्रबुद्ध लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।