चतुर्थ निशान पदयात्रा 6 को टीबा बसई में
निशान यात्रा में ड्रोन करेगा पुष्प वर्षा तथा की जाएगी वीडियोग्राफी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम टीबा बसई में 6 अप्रैल को प्रातः 9:15 बजे से समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो लट्टू वाले मंदिर बसई से आरंभ होकर रामेश्वर दास बाबा धाम तक जाएगी इसमें ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी तथा बालाजी का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा तथा भव्य दरबार सजाया जाएगा व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर रंग बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी यह चतुर्थ निशान पदयात्रा है जो संपूर्ण क्षेत्रवासियों के सहयोग से निकाली जाएगी।