श्री टी वाला बालाजी का विशाल मेला 7 को : 51000 तक की कुश्ती कराई जाएगी
श्री टी वाला बालाजी का विशाल मेला 7 को : 51000 तक की कुश्ती कराई जाएगी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम टीबा बसई स्थित श्री टी वाला बालाजी का विशाल मेला 7 अप्रैल को भरेगा मेला व्यवस्थापक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 6 अप्रैल को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इसमें हीरालाल अवाना के बी नारेडी एंड पार्टी के कलाकार सुरेंद्र फागना और अन्य कलाकार भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे ।7 अप्रैल को विशाल मेला लगेगा जिसमें 2:00 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें ₹100 से लेकर 51000 तक की कुश्ती कराई जाएगी कुश्ती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर होंगे अध्यक्षता टीबा सरपंच कन्हैया लाल करेंगे विशिष्ट अतिथि खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर होगी मेले की समस्त तैयारियां जोर-जोर से आरंभ कर दी गई है।