नागौर : नागौर में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, विवाहिता के कुल्हाड़ी से किए टुकड़े, झाड़ी व कुएं में फेंके
नागौर में दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड जैसी वारदात। युवक संग फरार विवाहिता के मिले कपड़े और जूते। परिजनों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप। आरोपी ने कहा कुएं में फेंका विवाहिता का शव। पुलिस कर रही तलाश।

नागौर : दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड की तरह राजस्थान के नागौर से भी दिल दहलाने वाला सामने आया है। मामले के अनुसार 22 जनवरी को एक विवाहिता अपने मायके बालासर से ससुराल मुंडासर जाने का बोल कर अपने प्रेमी के संग चली गई। जब वह ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई। इधर, किसी ने विवाहिता गुड्डी को अनोपाराम के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर नागौर की तरफ जाते देखा। 22 जनवरी को शाम तीन बजे के बाद गुड्डी का फोन भी बंद हो गया।
दो फरवरी को नागौर पुलिस को नागौर शहर के बालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में मानव जबड़ा, ओढ़नी, बाल और खून से लथपथ जूते पुलिस को मिले। नागौर पुलिस ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले परिजनों को बुलाया और कपड़ों से पहचान करवाई। परिजनों के अनुसार कपड़े उनकी बेटी गुड्डी के ही थे। परिजनों ने अनोपाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने अनोपाराम को हिरासत में लिया है।
