राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का सम्मेलन 27 अप्रैल को झुंझुनूं में आयोजित होगा
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का सम्मेलन 27 अप्रैल को झुंझुनूं में आयोजित होगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का सम्मेलन 27 अप्रैल को कुम्हारों की बगीची पीपली चौक झुंझुनूं में आयोजित होगा। शुक्रवार को राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीराम गुरी, चिरंजी लाल कुमावत, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, काजड़ा सरपंच मंजू तंवर, राधेश्याम कुमावत सिंगाठिया, मनजीत सिंह तंवर आदि गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में पम्पलेट का विमोचन करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार का कार्य शुरू किया। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष श्रीराम गुरी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले सम्मेलन में समाज के राजनेता, समाजसेवी, अधिकारी व कर्मचारी, बुद्धिजीवी, संगठन के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग भाग लेंगे। सम्मेलन में शिक्षा, संगठन व राजनीतिक भागीदारी पर विशेष चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर श्रवण कुमार राज्योरा, बनवारी लाल सिंगाठिया, सुल्तान खाटीवाल, भागीरथमल लोवाड़िया, मोहर सिंह खाटीवाल, रामेश्वर लाल, रघुवीर, प्रभु खाटीवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।