सोलर उपभोक्ताओं को बांटे इंडक्शन:पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में किया वितरण, योजना की जानकारी दी
सोलर उपभोक्ताओं को बांटे इंडक्शन:पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में किया वितरण, योजना की जानकारी दी

चिड़ावा : चिड़ावा में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिशाषी अभियंता कार्यालय में सोलर कनेक्शन धारकों को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए गए। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र धनखङ, सहायक अभियंता आजाद सिंह और विनोद कुमार शामिल थे। साथ ही कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण दीपिका गोदारा, कनिष्ठ अभियंता शहर अरुण बदसीवाल और सहायक राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।