मंडावा ब्लॉक के ग्राम शेशू में पहुंची जल ग्रहण रथ यात्रा
मंडावा ब्लॉक के ग्राम शेशू में पहुंची जल ग्रहण रथ यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग की जल ग्रहण यात्रा शुक्रवार को पंचायत समिति मण्डावा के शेशु गांव में पहुंची, जहां जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में राजीविका एवं ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम के आम चौक से राउमा विद्यालय शेशू के प्रागंण तक कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान विद्यालयों के छात्रों एवं ग्रामीणों ने रथ के साथ रैली में जल बचाओं, जीवन बचाओ, जल, जंगल, जमीन इन सभी का संतुलन रखने का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में बनवारी लाल सैनी, राजेश बाबल ने लोगों से जल संरक्षण का आहवान किया।
मुख्य समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिशु में रूफटॉप टांका का भूमि पूजन, जल ग्रहण क्षेत्र में निर्मित बरसात जल टांको का लोकार्पण तथा विद्यालय प्रागंण में पौधारोपण किया गया। विद्यालय प्रांगण में स्काउट गाइड, NCC, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया । इसके साथ ही जल ग्रहण विकास कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एवं बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में पं.स. सदस्य अनिल कुल्हार, जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह सुरा, डॉ राजकुमार, अधिशासी अभियंता सुभाष, शीशराम सरपंच भीखनसर, सुभाष चंद्र सरपंच प्रतिनिधि पिलानी खुर्द, राजपाल सैनी सरपंच पाटोदा भी उपस्थित रहे।