वक्फ बिल पर डोटासरा के बयान पर ऊर्जा मंत्री बोले-:उनका दिमाग कंस्ट्रक्टिव नहीं डिस्ट्रक्टिव है; कानून सभी धर्मों के लिए समान, ये ही बीजेपी की रीति-नीति
वक्फ बिल पर डोटासरा के बयान पर ऊर्जा मंत्री बोले-:उनका दिमाग कंस्ट्रक्टिव नहीं डिस्ट्रक्टिव है; कानून सभी धर्मों के लिए समान, ये ही बीजेपी की रीति-नीति

सीकर : पीसीसी चीफ के वक्फ बिल पर दिए बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा- डोटासरा का माइंडसेट (दिमाग) कंस्ट्रक्टिव नहीं डिस्ट्रक्टिव है। हमारी भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है कि वक्फ बोर्ड की जो भी संपत्ति है, उन्हें उनका अधिकार मिले, हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जहां ऐसी संपत्तियां है जिनका कहीं अधिकार नहीं है। उन्हें चिह्नित कर वहां के कलेक्टर को अधिकार दिया गया है कि किसी की संपत्ति पर अवैध कब्जा है। उसका भी निस्तारण करेंगे।
संविधान में जो नियम, कानून, अधिकार है। वह सभी धर्मों के लिए समान है। यही बीजेपी की रीति-नीति है। वक्फ बोर्ड का बिल भी इसीलिए आया है कि समान नागरिकता होनी चाहिए। धर्म में किसी को विशेषाधिकार मिलता है तो वह ठीक नहीं है। वक्फ एक्ट में संशोधन बिल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था- केंद्र सरकार अपने चहेतों को वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाना चाहती है, इसीलिए मनमाने तरीके से बिल लेकर आ गए हैं। इसके जरिए हिंदू- मुसलमान ध्रुवीकरण भी हो जाएगा।
कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया
सीकर के भाजपा ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागर ने कहा- मंत्री ने कहा- पार्टी के स्थापना दिवस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाएगी। अंबेडकर ने देश को संविधान दिया। लेकिन कांग्रेस ने अंबेडकर जी को चुनाव हराने का काम किया। उन्हें मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा,मंत्रिमंडल से बाहर आना पड़ा और अपमानित होना पड़ा।
वहीं हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने अंबेडकर का सम्मान किया। जहां अंबेडकर का जन्म हुआ, वहां जन्मस्थली को सम्मानित किया। जहां अंबेडकर ने पढ़ाई की वहां यादगार बनाया गया, अंबेडकर के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न दिया उनको। जहां-जहां अंबेडकर की मूर्तियां लगी हुई है वहां एक दिन पहले सफाई की जाएगी, अगले दिन उनका माल्यार्पण करके सम्मान किया जाएगा। 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही 6 अप्रैल से लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम होंगे।

खाटू में बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज खाटूश्यामजी सालासर मंदिर जाकर दर्शन किए। उन्होंने बाबा श्याम के मंदिर में पूजा-अर्चना करके प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के शिवराज सिंह चौहान ने दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे भी मौजूद रहे।
दर्शन के बाद नागर ने कहा- पहले जब मैं खाटू आया था। तब यहां के स्थानीय लोगों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मांग की थी कि कस्बे और आस-पास के इलाके में बिजली के तार भक्तों के निशान के टच होने की संभावना रहती थी। ऐसे में अब कई बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया है। इसके साथ ही नया जीएसएस भी बनाया गया है, जिसके कि बिजली तंत्र मजबूत हो सकें।
72 ऐसे प्वाइंट थे जो हाई रिस्क पॉइंट्स थे, उन्हें भी सही किया गया है। आज से खाटू में बिजली के लाइनों को अंडरग्राउंड करने का काम शुरू किया जा रहा है जिससे कि यहां आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो। जो भी यहां के सुझाव होंगे उन्हें आगे बताया जाएगा। इसके बाद वे सालासर दर्शन करने गए। वापस लौटते हुए सीकर आए।