[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला:चिड़ावा के नारी गांव में भाई-बहन को आई गंभीर चोटें, तीन लोगों पर केस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला:चिड़ावा के नारी गांव में भाई-बहन को आई गंभीर चोटें, तीन लोगों पर केस

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से हमला:चिड़ावा के नारी गांव में भाई-बहन को आई गंभीर चोटें, तीन लोगों पर केस

चिड़ावा  : चिड़ावा के नारी गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बकरियां बांधने को लेकर हुए विवाद में एक भाई-बहन घायल हो गए। घटना में लीलाधर पुत्र मोटाराम अपनी बकरियों को रोजाना की तरह रिश्तेदारों की जमीन पर बांधने गया था। इस दौरान उनके रिश्तेदार सुनील पुत्र आसाराम, विनोद पत्नी आसाराम और बनारसी ने लीलाधर और उनकी बहन सरोज पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने कुल्हाड़ी और जेली से हमला किया। इस हमले में लीलाधर और सरोज के सिर और पीठ पर चोटें आईं। परिजन तुरंत दोनों घायलों को निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले गए। वहां दोनों का इलाज किया गया। सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेहरा, कॉन्स्टेबल योगेश शर्मा और कॉन्स्टेबल विकास डारा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles